डर लगता हैं
डर लगता हे मेरे मन को,
बढती हुई उम्र से कि मैं 24 वें साल में चल रहा हूँ.
बढती हुई उम्र से कि मैं 24 वें साल में चल रहा हूँ.
मैं डरता हूँ क्योकि, मेरी मेम की शादी होने वाली हैं ,
शायद मेरी भी आने वाले कुछ सालो में, शादी हो जायगी.
मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी,
मैं डरता हूँ क्योकि तब शायद 35 हजार से काम न चले.
मन सोचता हैं ,
कैसी हमसफ़र मिलेगी?
डर लगता हैं मेरे मन को ,
ऐसे अनगिनत सवालों, कल्पनाओ से.
कैसी हमसफ़र मिलेगी?
डर लगता हैं मेरे मन को ,
ऐसे अनगिनत सवालों, कल्पनाओ से.
No comments:
Post a Comment